जिलाधिकारी ने हीट स्ट्रोक के दृष्टिगत मंडलीय चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड सहित सभी वार्डों का किया निरीक्षण,
मरीजों से वार्ता कर इलाज व मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी
चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का करें समुचित इलाज, दवाओं की
पर्याप्त उपलब्धता के लिए दिया निर्देश
प्रचंड गर्मी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी जनपद के नागरिको व विशेषकर माताओं को पानी पीने की दी सलाह
एक चिकित्सक के द्वारा बाहर से दवा की पर्ची लिखने पर प्राचार्य को जांच का दिया गया निर्देश
मीरजापुर 20 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत अस्पतालों में आने वाले मरीजो के इजाल एवं समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आज पूर्वान्ह मण्डलीय अस्पताल पहंुचकर इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड सहित, आई0सी0यू0 आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा इलाज के व्यवस्थाओं के बारे में प्राचार्य मेडिकल कालेज व सम्बन्धित चिकित्सको से जानकारी प्राप्त की। डायरिया व बुखार से पीड़ित भर्ती मरीजो व उनके तीमारदारों के पास जाकर जिलाधिकारी द्वारा एक-एक से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने सभी चिकित्सको व मेडिकल स्टाफ को कड़े निर्देश देते हुये प्राचार्य मेडिकल कालेज से कहा कि सभी
डाक्टर व मेडिकल स्टाफ अपने ड्यूटी पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार समय पर अस्पताल पंहुचना सुनिश्चित करे तथा भर्ती मरीजो को बेहतर चिकित्सा का लाभ मुहैया कराये। उन्होने प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्साधिकारी व एस0आई0सी0 को निर्देशित करते हुये कहा कि अस्पताल में आवश्यक महत्वपूर्ण दवाए प्रत्येक दशा में उपलब्ध हो कोई भी दवा मरीज को बाहर से लाने के लिये पर्ची न लिखी
जाय मेडिकल बोर्ड से आपूर्ति के अतिरिक्त यदि किसी दवा की आवश्यकता होती है तो नियमानुसार पहले से सूची बनाकर क्रय कर लिया जाय। मरीजो के साथ सद्व्यवहार किया जाय तथा किसी प्रकार की लापरवाही न हो, किसी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी किसी भी दवा के अभाव में मरीज व उनके तीमारदारों को इधर उधर भटकना न पड़ें।
सी0सी0यू0 एक मरीज के अभिभावक के द्वारा जिलाधिकारी से इस शिकायत पर एक चिकित्सक के द्वारा ई0सी0जी0 कराने के लिये तथा कुछ दवाईयां बाहर से लाने हेतु पर्ची लिखा गया, इस दौरान स्टाफ नर्स द्वारा बताया गया कि ई0सी0जी0 मशीन वार्ड में रखा गया हैंे परन्तु तकनीकी सहायक के न होने के कारण ई0सी0जी0 यहां पर नही किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी द्वारा प्राचार्य मेडिकल कालेज को उक्त प्रकरण की जांच कर सांय तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर किसी चिकित्सक के द्वारा मरीजो को बाहर से दवा की पर्ची नही लिखी जायेगी ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।
निरीक्षणोपरान्त जिलाधिकारी ने बताया कि हीटस्ट्रोक से पीड़ित मरीजो के भर्ती के लिये जिला अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं। उन्होने बताया कि इसके लिये मण्डलीय अस्पताल में बच्चों के लिये 100 तथा बड़ो/वयस्क लिये 50 बेड की व्यवस्था ट्रामा सेंटर के सामने वाले भवन के वार्ड में किया गया हैं। सभी वार्डो में ए0सी0, कूलर, पंखा लगाया गया है तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गयी हैं। उन्होने कहा कि सभी वार्डो में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों की तैनाती की गयी हैं। प्राचार्य मेडिकल कालेज व एस0आई0सी0 को हीटस्ट्रोक से
पीड़ित एवं डायरिया आदि आने वाले मरीजो के समुचित इलाज के लिये बेहतर निगरानी करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल, एस0आई0सी0 के अलावा डाॅ सुनील सिंह सहित अन्य सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित रहें।