समाचारमिर्जापुर- तालाब में 02 बच्चो का शव उतराया,पुलिस मौके पर

मिर्जापुर- तालाब में 02 बच्चो का शव उतराया,पुलिस मौके पर

आज दिनांकः07.06.2024 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत बरौंधा मुसहर बस्ती में स्थित तालाब में 02 बच्चो का शव उतराया हुआ होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से दोनो बच्चो के शव को बाहर निकलवाया गया । उक्त दोनो बच्चो 1.रोहित उम्र करीब-03 वर्ष व 2.मोहित उम्र करीब 01½ पुत्रगण प्रमोद निवासी बरौधा कचार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर के खेलते-खेलते घर से कहीं चले जाने पर परिजनों की प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांकः06.06.2024 को थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-112/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर पुलिस टीमों द्वारा तलाश/खोजबीन की जा रही थी । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा दोनो बच्चो के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं