मिर्जापुर कई थाना क्षेत्रों में दुकानदारों के द्वारा अपनी सरहद सीमा लाघते हुए सरकारी सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के चलते यातायात व्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हो रही है ।शहर कोतवाली ,कटरा कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र के साथ-साथ विंध्याचल थाना क्षेत्र में भी कई इलाकों में दुकानदारों के द्वारा सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है ।जिसके चलते सड़कें और भी सकरी हो गई हैं जिसका दुष्परिणाम सड़क पर चलने वाले लोगों के सामने आ रहा है ।पुरानी बजाजी पक्का घाट इलाके में कुछ लोगों ने सड़कों पर पटिया बिछा के अतिक्रमण कर लिया। पहले से ही सकरी सड़कों का दंश झेल रहे स्थानीय नागरिकों के अलावा आने जाने वाले लोग जहां बुरी तरीके से प्रभावित हो रहे हैं तो वही पटिया बिछाकर सड़क और सकरा करने और सरकारी सड़क पर अवैध अतिक्रमण के चलते जंगलराज जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।
होम समाचार