
मिर्जापुर पुलिस का गो-तस्करों पर शिकंजा, चुनार में मुठभेड़ के बाद अन्तरजनपदीय तस्कर घायल/गिरफ्तार
मिर्जापुर पुलिस द्वारा गो-तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना चुनार पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अन्तरजनपदीय गो-तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि 20 राशि गोवंशों को तस्करी से मुक्त कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण और गो-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में पुलिस की सक्रियता और रणनीतिक कार्यशैली का ही परिणाम है कि तस्कर नेटवर्क पर लगातार चोट की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहनों में गोवंशों को मध्य प्रदेश से बिहार वध के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम ने सघन चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर तस्करों ने वाहनों को हाईवे से नीचे रेलवे अंडरपास की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में सीमित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। एक अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
मौके से 20 राशि गोवंश, 02 पिकअप वाहन (एक बिना नंबर प्लेट और दूसरी पर आगे-पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट), 01 अवैध तमंचा 315 बोर और 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में मिर्जापुर पुलिस की यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि गो-तस्करी जैसे संगठित अपराधों के प्रति जनपद पुलिस की नीति ‘जीरो टॉलरेंस’ की है और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।















