समाचारमिर्जापुर पुलिस - *जिला पुलिस का बड़ा फैसला

मिर्जापुर पुलिस – *जिला पुलिस का बड़ा फैसला

मिर्जापुर पुलिस – *जिला पुलिस का बड़ा फैसला*
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी* द्वारा अवगत गया कि जनपद में *आदर्श आचार संहिता लागू* है, और यदि कहीं भी रोड जाम लगाया जाता है तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जाम को शय देने वाले लोग, जाम को बढ़ावा देने वाले लोगों के विरुद्ध *120बी भादवि(आपराधिक षडयंत्र)* का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।साक्ष्य/विवेचना अनुसार लिप्त पाए जाने पर शत प्रतिशत कठोर कार्रवाई की जाएगी, इसलिए किसी भी जाम को बढ़ावा ना दें और ना ही अराजकता फैलाएं। इसके साथ ही जाम लगाने वाले की *कॉल डिटेल व लोकेशन निकलवाकर* पता लगाया जाएगा यदि जाम में संलिप्ता मिली तो *अपराधिक षड्यंत्र* के तहद कार्यवाही किया जाएगा । वही जाम में *बीच बचाव और शांत* कराने वाले लोगों पर यह लागू नहीं होगा । बतौर सभ्य नागरिक शांति व्यवस्था बहाल करने वाले के कार्यो की प्रशंसा की जाएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं