समाचारमिर्जापुर पुलिस जिस व्यक्ति की तलाश भटौली घाट पर कर रही है...

मिर्जापुर पुलिस जिस व्यक्ति की तलाश भटौली घाट पर कर रही है कहीं बनारस घाट पर मिलने वाला वही तो नहीं?

*शूलटंकेश्वर घाट पर गंगा नदी में बहता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव*

रोहनिया-माधोपुर स्थित शुलटंकेश्वर घाट के सामने सोमवार को गंगा नदी में बहते हुए एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंचे उप निरीक्षक अमित शुक्ला ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।और लोगों से शिनाख्त करने का कोशिश किया।लेकिन पानी में शव काफी फूल जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाया। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष अनुमानतः होगी। मृतक पीले कलर का गंजी तथा अंडरवियर पहना हुआ है।रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं