
*1. थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः08.12.2025 को उप-निरीक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.पप्पू निवासी दुगौली
थाना जिगना जनपद मीरजापुर व 2.विनोद निवासी गौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*2. थाना चील्ह पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.09.2025 को वादिनी आँचल सिंह पुत्र सूर्य
प्रकाश सिंह निवासिनी सेमरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी के पिता को चाकू व लाठी डण्डे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-207/2025 धारा 115(2),118(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चील्ह को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चील्ह पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः08.12.2025 को उप-निरीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी चेतगंज
मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत नरऊर बार्डर सिंह ढ़ाबा के पास से नामजद अभियुक्त सुधीर सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को अन्तर्गत धारा 115(2),118(1),352,351(2),109 बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*3. थाना को0देहात पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का लोहे का रॉड, पाइप व एंगल सहित अन्य बरामद —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः07.12.2025 को वादी बृजेश कुमार पुत्र उमेशचन्द्र मिश्रा निवासी विन्ध्यवासिनी कॉलोनी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा मकान के पीछे बाउण्ड्रीवाल परिसर से लोहे का
सरिया, खिड़की, लोहे का गमले का स्टैण्ड चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-531/2025 धारा 331(4),305 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी व अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः08.12.2025 को उप निरीक्षक परमहंस कुमार मय पुलिस टीम द्वारा तहसील चौराहा के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कबाड़ व्यवसायी रवि गुप्ता निवासी धोबियान गली थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी की घटना से सम्बन्धित बाल अपचारी को पकड़ा गया। चोरी
का सामान 01 लोहे का रॉड, 03 लोहे की पाइप, 01 लोहे का एंगल, 02 लोहे का छड़ व 13 लोहे का गमले का स्टैण्ड बरामद किया गया। थाना को0देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार/पकड़े गए उपरोक्त अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया।
*4. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना चील्ह-04
थाना पड़री-02
थाना हलिया-02
थाना सन्तनगर-03
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना चुनार-03
थाना अदलहाट-04
थाना मड़िहान-03















