समाचारमिर्जापुर पुलिस ने आज फिर गोली मारकर इनामिया को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने आज फिर गोली मारकर इनामिया को किया गिरफ्तार



*विगत् 05 वर्षों से फरार चल रहा ₹ 50 हजार का ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार—*
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “राम कुमार” द्वारा कई वर्षों से वांछित चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” द्वारा अभियुक्त लल्लनमौर्या निवासी गोरथरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर के विरूद्ध 50 हजार रू0 का इनाम घोषित किया गया था तथा गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे ।
फरार चल रहे ईनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें गठित कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मेंगठित पुलिस टीमों द्वारा ईनामिया अभियुक्त लल्लन उपरोक्त की सुरागरसी पतारसी करते हुए गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे कि दिनांकः30.11.2022 कोथाना मड़िहान, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीमद्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र में दबिश दी गयी, इस दौरान विगत् 05 वर्षों से फरार चल रहे ₹ 50 हजार के ईनामिया अभियुक्त लल्लन मौर्या पुत्र स्व0सीताराम निवासी गोरथरा मौजा लोरिका थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा स्वयं को सुरक्षित रखते हुए पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्तलल्लनमौर्या उपरोक्तको गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-206/2022 धारा 307 भादवि व 3/25आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
लल्लन मौर्या पुत्र स्व0सीताराम निवासी गोरथरा मौजा लोरिका थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी—*
एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस ।
*आपराधिक इतिहास —*
1.मु0अ0सं0-321/2017 धारा 406,504,506 भादवि थाना मड़िहानजनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-90/2019 धारा 174ए भादवि थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-206/2022 धारा 307 भादवि व 3/25आर्म्स एक्ट थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक मड़िहान-शैलेश कुमार राय मय टीम ।
निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी एसओजी मय टीम ।
उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम ।

*(पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया )*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं