वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 8213 10,
कोविड-19 संकट में दिनांक 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के 108 वें दिन व दिनांक 01.06.2020 से जारी अनलॉक के 40 वें दिन जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कृत कार्यवाही का विवरण —*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के 108 वें दिन व दिनांक 01.06.2020 से जारी अनलॉक के 40 वें दिन जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 10.07.2020 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 185 वाहनों का चालान किया गया व 2000 रुपया शमन शुल्क वसूला गया। इस प्रकार कोविड-19 संकट में लॉकडाउन के 108 दिनों व दिनांक 01.06.2020 से जारी अनलॉक के 40 दिनों में अबतक कुल 347 अभियोग पंजीकृत हुए 649 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 670 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया, 12160 वाहनों का चालान तथा ₹ 217170/— शमन शुल्क वसूला गया है । जनपदीय पुलिस द्वारा बार-बार आमजन से घर में रहने की अपील की जी रही है अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है । झूठी भ्रामक सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
मिर्जापुर पुलिस ने कहा कि भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5