दिनांकः 05.08.2022
*₹ 25 हजार का ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, लगी गोली, मोटरसाइकिल चोरी गैंग का खुलासा, गैंग के 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 12 अदद चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में वाहन चोर गैंग सक्रिय है जो जनपद मीरजापुर एवं अन्य जनपदों मोटरसाइकिलो की चोरी करने व बेचने का काम करते है । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी के वाहनों की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये थे ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट मय पुलिस बल क्षेत्र में गश्त व वाहन चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नारायणपुर की तरफ आ रहे है । प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अदलहाट मय पुलिस बल द्वारा पुरैनी मोड़ पुलिया के पास सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान 03 मोटरसाइकिल सवार कुछ व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये , जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास कर 02 मोटरसाइकिल सवार कुल 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा एक मोटरसाइकिल सवार अपनी वाहन को मोड़कर भाग निकला । पकड़े गए 03 व्यक्तियों द्वारा अपना नाम 1-मोहित चौरसिया पुत्र स्व0 शंकर चौरसिया निवासी जलपादेवी मंदिर छोटी पियरी थाना चौक जनपद वाराणसी, 2-दुर्गेश सेठ पुत्र राधेश्याम सेठ निवासी धूपचंडी लेवर कॉलोनी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी, 3-बादल रावत पुत्र छेदीलाल निवासी सी-22/69 कबीर चौरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी बताते हुए बरामद 02 मोटरसाइकिलों को चोरी का होना बताया गया। गिरफ्तार उपरोक्त तीनों अभियुक्तों की निशानदेही कुल 09 अदद चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई ।
वाहन चेकिंग के दौरान फरार मोटरसाइकिल चोरी के गैंग लीडर की गिरफ्तारी हेतु गठित 03 पुलिस टीमों द्वारा दिनांकः 04/05.08.2022 की रात्रि में योजनबद्ध तरिके से फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु सघंन चेकिंग की जाने लगी, इस दौरान एक व्यक्ति आते हुए दिखायी दिया, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से फायर करने लगा । जिसके कारण पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव मे आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार बदमाश के बांयें पैर मे गोली लगने से घायल हो गया । नाम पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम अर्जुन वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा निवासी विजयीपुरा कोनिया थाना आदमपुर जनपद वाराणसी बताया तथा जिसके पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद खोखा व 01 अदद जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया । पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भिजवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है । पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन वर्मा के विरूद्ध थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-135/2022 धारा 307 भादवि तथा बरामद अवैध असलहे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-136/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम अर्जुन वर्मा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी मिलकर जनपद मीरजापुर, वाराणसी एवं आस-पास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर कूटरचित कर वाहनों के नम्बर प्लेट, इंजन व चेचिंस संख्या को खुरचकर मूल पहचान को छिपाकर बेचने का काम करते है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-134/2022 धारा 411,413,414,420,467,468,471,34 भादवि बनाम अर्जुन वर्मा आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1- अर्जुन वर्मा(गैंग लीडर) पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा निवासी विजयीपुरा कोनिया थाना आदमपुर जनपद वाराणसी(पुलिस मुठभेड़)
2-मोहित चौरसिया पुत्र स्व0 शंकर चौरसिया निवासी जलपादेवी मंदिर छोटी पियरी थाना चौक जनपद वाराणसी ।
3-दुर्गेश सेठ पुत्र राधेश्याम सेठ निवासी धूपचंडी लेवर कॉलोनी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।
4-बादल रावत पुत्र छेदीलाल निवासी सी-22/69 कबीर चौरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी ।
*आपराधिक इतिहास—*
*अभियुक्त —अर्जुन वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा*
1-मु0अ0सं0-128/2020 धारा 379,411,120बी,34 भादवि थाना चौक जनपद वाराणसी ।
2- मु0अ0सं0-04/2021 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली जनपद वाराणसी ।
3- मु0अ0सं0-03/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौक जनपद वाराणसी ।
4- मु0अ0सं0-147/2022 धारा 379 भादवि थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।
5- मु0अ0सं0-134/2022 धारा 411,413,414,420,467,468,471,34 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
6- मु0अ0सं0-135/2022 धारा 307 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
7- मु0अ0सं0-136/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
*अभियुक्त —मोहित चौरसिया पुत्र स्व0 शंकर चौरसिया*
1-मु0अ0सं0-147/2022 धारा 379 भादवि थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।
2- मु0अ0सं0-134/2022 धारा 411,413,414,420,467,468,471,34 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
*अभियुक्त —दुर्गेश सेठ पुत्र राधेश्याम*
1-मु0अ0सं0-147/2022 धारा 379 भादवि थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।
2- मु0अ0सं0-134/2022 धारा 411,413,414,420,467,468,471,34 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
*अभियुक्त —बादल रावत पुत्र छेदीलाल*
1-मु0अ0सं0-147/2022 धारा 379 भादवि थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।
2- मु0अ0सं0-134/2022 धारा 411,413,414,420,467,468,471,34 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
*1- चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल*
*क्रमांक वाहन का नाम अंकित वाहन संख्या वास्तविक वाहन संख्या चेचिस नम्बर इंजन नम्बर*
1 हिरो पैशन प्रो UP 67 V 2312 UP 65 BB 1947 MBLHA10EWBGL19530 HA10EDBGL50509
2 हिरो स्प्लेण्डर i-Smart UP 65 KT 1222 UP 63 Z 8471 MBLJA06AXGHH23790 JA06EPGHH23838
3 स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर UP 63 AA 0121 MBLHA10CGGHKF2378 HA10ERGHK80707
4 स्प्लेण्डर प्लस — UP 65 H 7476 06G16C30357 06G15M30162
5 हिरो लिवो — UP 63 AD 4908 ME4JC715FHT044578 JC71ET1069777
6 हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस UP 65 AA 9542 UP 63 K 8667 MBLHA10EJ9HE50462 HA10EA9HEA3748
7 हिरो पैशन प्रो बिना नम्बर UP 63 Z 3768 MBLHA10BSGHF70251 HA10EVGHF34833
8 हिरो होण्डा पैशन प्लस — UP 64 D 8813 03M09C27730 03M08M28792
9 हिरो होण्डा स्प्लेण्डर — UP 63 H 5760 06E16C42565 06E15M38195
10 बजाज प्लेटिना — UP 67 AA 5344 MD2A76AY8KRH91428 PFYRKH24695
11 टीवीएस अपाचे बिना नम्बर बिना नम्बर BE4AH2186139 BE4X2K88417
12 हिरो स्प्लेण्डर i-Smart UP 65 EA 9793 UP 65 BU 3398 MBLHA12ACE9J10853 HA12EME9J11402
*2-* *01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद खोखा व 01 अदद जिंदा कारतूस (पुलिस मुठभेड़)*
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक अदलहाट- विजय कुमार चौरसिया मय टीम ।
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*