*₹ 25 हजार का ईनामिया शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं । ज्ञातव्य हो कि दिनांकः 08.07.2023 को थाना अदलहाट, स्वाट व एसओजी तथा रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 47 बोरियों में रखा हुआ कुल 2301 अदद पेन्ड्राल
क्लिप/जलेबी भी बरामद किया गया था । अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता तभी से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत् थी । आज दिनांकः28.07.2023 को स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना अदलहाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-149/2023 धारा 307,411,413,414,34 भादवि व 150 रेलवे अधिनियम अधिनियम में वांछित ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी बेलखड़ा हालपता
कस्बा अहरौरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-168/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता उपरोक्त के विरुद्ध जनपद सोनभद्र व मीरजापुर के विभिन्न थानों पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
विजय कुमार गुप्ता अहरौरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस ।
*आपराधिक इतिहास —*
1. मु0अ0सं0-99/2017 धारा 279,304ए,427 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-40/2022 धारा 504,506 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0-126/2023 धारा 379,411,414 भादवि व 150 रेलवे अधिनियम थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-143/2023 धारा 379,411,414,34 भादवि व 150 रेलवे अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0-149/2023 धारा 307,411,413,414,34 भादवि, 150 रेलवे अधिनियम व 3/25/27 आयुध अधि. थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0-221/2023 धारा 379,411 भादवि व 150 रेलवे अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0-235/2023 धारा 379,411 भादवि व 150 रेलवे अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
8. मु0अ0सं0-418/2023 धारा 307,411,413,414,34 भादवि, 150 रेलवे अधिनियम व 3/25/27 आय़ुध अधि. थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-168/2023 धारा 3/25 आय़ुध अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।