मिर्जापुर पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया

28

थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 13 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 63,950/-नगद, ताश के 52 पत्ते, 08 मोटर साइकिल व 01 बोलेरो बरामद —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.10.2025 को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम लूसा में खेत में बने कमरे में दबिश देकर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों 1. श्याम सिंह पुत्र विजय सिंह, 2. राम प्रसाद सिंह पुत्र विजय सिंह, 3. रामबली पुत्र फूलचन्द्र, 4. मनोज पुत्र कैलाश, 5. विकास सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, 6. बच्चालाल पुत्र सुखदेव प्रसाद, 7. सूर्यप्रकाश पुत्र राम सिंह, 8. आनन्द पुत्र मधुरन, 9. राहुल पुत्र राकेश, 10. रविशंकर सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह, 11. राकेश कुमार सिंह पुत्र हौशला सिंह, 12. जितेन्द्र पुत्र छोटेलाल व 13. गुड्डू पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया । मौके से मालफड़ से ₹ 52,500/-, जामा तलाशी से ₹ 11,450/- (कुल ₹ 63,950/-), ताश के 52 पत्ते, 08 मोटर साइकिल व 01 बोलेरो बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-181/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*पंजीकृत अभियोग –*
मु0अ0सं0-181/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।

*बरामदगी विवरण-*
मालफड़ से ₹ 52,500/-, जामा तलाशी से ₹ 11,450/- (कुल ₹ 63,950/-), ताश के 52 पत्ते, 08 मोटर साइकिल व 01 बोलेरो बरामद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष राजगढ़-दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम ।