*1-* *थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.07.2020 को थाना को0 कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग के संबंध में बड़ी कार्यवाही करते उ0नि0 सरफराज खां थाना को0 कटरा मयहमराह म0का0 संगीता त्रिपाठी द्वारा अभियोग की अपहृता की तलाश में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की अपहृता को आज दिनांक 08.09.2020 को समय लगभग 12.50 बजे बस स्टैण्ड रोडवेज मीरजापुर से बरामद कर,अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 23 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. दशरथ पुत्र मुन्नी निवासी कमासिन थाना चील्ह मीरजापुर।
2. राजेश पुत्र धन्नु निवासी कमासिन थाना चील्ह मीरजापुर।
3. दिनेश पुत्र धन्नु निवासी कमासिन थाना चील्ह मीरजापुर।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-श्याम नारायण पुत्र छागुर निवासी इमिरती थाना पड़री मीरजापुर।
2-राहुल पुत्र रामनारायण निवासी इमिरती थाना पड़री मीरजापुर।
3-सिकन्दर पुत्र माता प्रसाद निवासी इमिरती थाना पड़री मीरजापुर।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-जितेन्द्र पुत्र सुदामा निवासी कौआ खास थाना अदलहाट मीरजापुर।
2-रविन्द्र पुत्र सुदामा निवासी कौआ खास थाना अदलहाट मीरजापुर।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 05 व्यक्तों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-नीलम पत्नी मनोज निवासी मेड़रा थाना लालगंज मीरजापुर।
2-सुरसती पत्नी विनोद निवासी मेड़रा थाना लालगंज मीरजापुर।
3-संगीता पत्नी चन्द्रभुषण निवासी मेड़रा थाना लालगंज मीरजापुर।
4-सीता पत्नी बृजराज निवासी मेड़रा थाना लालगंज मीरजापुर।
5-सरोज पत्नी जगरनाथ निवासी मेड़रा थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-प्रदीप पुत्र कन्हैयालाल निवासी एबकपुर मोहाना थाना चुनार मीरजापुर।
2-सगलू पुत्र दयाराम निवासी भरेठा थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-दिनानाथ पुत्र राममनी निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
2-छोटेलाल पुत्र राममनी निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
3-श्रीप्रकाश पुत्र रामअवध निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
4-रमेश पुत्र रामलखन निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
5-राजेन्द्र पुत्र बमभोला निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
6-श्रीकान्त पुत्र राजेश्वर निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
7-विनय पुत्र राजेन्द्र निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
8-अनिल पुत्र राजेन्द्र निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।