मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना जिगना पुलिस द्वारा 06 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान*
थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-12-08-2020 को 06 शातिर अभियुक्त 1-जवाहर लाल बिन्द पुत्र केवला प्रसाद बिन्द निवासी दुबहा थाना जिगना मीरजापुर 2- सहायी बिन्द पुत्र अमृतलाल बिन्द निवासी दुबहा थाना जिगना मीरजापुर 3- महेन्द्र यादव पुत्र लक्ष्मीशंकर निवासी कोठार मिश्रान थाना जिगना मीरजापुर 4-प्रमोद पुत्र विजयशंकर निवासी यादवपुर थाना जिगना मीरजापुर 5-प्रेमशंकर प्रजापित पुत्र रामनारायण निवासी दुबहा थाना जिगना मीरजापुर 6- भोलानाथ बिन्द पुत्र रामधारी बिन्द निवासी बौता गणेशगंज थाना जिगना मीरजापुर का चालान अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के तहत किया गया। ये अपराधी भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित विभिन्न धाराओं के अपराध करने के अभ्यस्त थे। जनमानस में इनका भय व आतंक व्याप्त था। अतः अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव थाना जिगना ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम में चालान किया।
मिर्जापुर पुलिस ने 6 शातिर अपराधियों का गुंडा एक्ट में किया चालान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5