समाचारमिर्जापुर पुलिस-मतदान जागरूकता की पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल

मिर्जापुर पुलिस-मतदान जागरूकता की पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विश्वास पर्चियों की 500-500 प्रति प्रत्येक चौकी/हल्का इंचार्ज को आज रात 8 बजे तक उपलब्ध करवा दी जाएंगी। सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि वॉलीवाल मैच जो 25 जन को होंगे उसके बहाने जिन जिन को भी मिलें या जो जो खेल देखने आएं इनको वितरित करना सुनिश्चित करें। खेल के बहाने लोगो को जागरूक व् भय मुक्त किया जायेगा । 100 से ज्यादा वलनेरबल गावों आदि में बटेंगी विश्वास पर्चियां।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं