मिर्जापुर पुलिस लाइन में विधि विधान से भव्यता के साथ मां दुर्गा का हुआ पूजन

29

दिनांकः30.09.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अपनी धर्मपत्नी निवेदिता भट्टचारजी भारतीय राजस्व सेवा (Deputy Director) सहित परिजन तथा पुलिस परिवार के साथ पुलिस लाइन मीरजापुर में प्रथम बार स्थापित माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का विधि विधान से किया गया आरती व पूजन-। मां दुर्गा का विधि विधान से किया गया पूजा अर्चना लोगों को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा था विधिवत मां दुर्गा के पूजन में प्रयोग होने वाले समस्त सामग्री की उपयोगिता विशेष ढोल नगाड़े शंख घड़ियाल एवं विशेषज्ञों की टीम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य दुर्गा पंडाल के आयोजकों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका दिया । पंडाल में मौजूद लोगों के मुताबिक मिर्जापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को लोगों ने मां दुर्गा के अनंत भक्त बताया ।मां दुर्गा ने असुरों का नाश किया था वध किया था उन्हीं से प्रेरणा लेकर मां दुर्गा के आशीर्वाद से मिर्जापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान करते रहते हैं और अपराधी भी भय खाने लगे है। लोगों ने यह भी देखा कि मां दुर्गा की पूजा के वक्त विशेष प्रकार के हवन पूजन और वस्त्र का क्या महत्व है।

*मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत पुलिस लाइन परिसर मीरजापुर में स्थापित माँ दूर्गा प्रतिमा पण्डाल में चलाया गया जन जागरूकता कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के रूप में विधायका-मझवां व विधायका-छानबे उपस्थित रही ।*
दिनांक 30.09.2025 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ, स्वावलंबन व सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे *“मिशन शक्ति अभियान 5.0”* के तहत पुलिस लाइन परिसर में स्थापित दूर्गा पण्डाल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायका-मझवां सुचिस्मिता मौर्या” व विधायका-छानबे “ रिंकी कोल” की उपस्थिति रही । सर्वप्रथम “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा दोनों मुख्य अतिथियों को पुष्पगूच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया तत्पश्चात आयोजन में मौजूद महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्बोधित करते हुए उन्हें स्वयं के सुरक्षा, स्वावलंबन तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश विधि-विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 तथा बालको का लैगिंक अपराध से संरक्षण अधिनियम 2012 को उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं में जागरूकता के लिये वितरित किया गया ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक को0शहर, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।