पॉपुलर हॉस्पिटल मीरजापुर में आज हृदय रोग सम्बंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी डॉ एच के श्रीवास्तव डी एम कार्डियोलॉजिस्ट को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ एच के श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि देश में हृदय रोग विशेषज्ञों की कमी के वजह से बहुत सारे मरीज उचित इलाज से वंचित रह जाते है और अपनी जान गवां बैठते हैं। डॉ श्रीवास्तव द्वारा यह भी बताया कि मरीज को हार्ट अटैक की स्थिति में प्रथम एक घंटा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इतने समय में अगर मरीज को सही इलाज मिल जाये तो इसकी गंभीरता को 90% कम किया जा सकता है। डॉ श्रीवास्तव के द्वारा हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण के बारे में भी बताया गया कि मरीज को छाती के बाये तरफ से होते हुए बाये हाथ के साथ-साथ पीछे की ओर बहुत तेज दर्द के साथ में पसीने का आना। डॉ श्रीवास्तव द्वारा कहा गया की मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि जो प्रोसीजर देश के महानगरों में होता है वह व्यवस्था पॉपुलर हॉस्पिटल मीरजापुर में भी उपलब्ध हैं। आज मीरजापुर में मेरे द्वारा एक मरीज का आई वी यू एस (IVUS) प्रोसीजर सफलता पूर्वक गया। आई वी यू एस (IVUS) प्रोसीजर एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से एंजियोप्लास्टी के मरीजों में डाले जाने वाले छल्ले की साइज एवं सटीक व्यास का पता लगाने में मदद करती हैं जो कि आपरेशन के बाद होने वाली जटिलता जैसे कि टिश्यू प्रोलैप्स एवं छल्ले की खराबी से बचाती हैं। डॉ श्रीवास्तव ने तुरंत इलाज की प्रणाली को भी सभी आमंत्रित सदस्यों से सांझा किया और बताया कि पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर में 24×7 हृदय रोग मरीजों के भर्ती एवं उपचार की व्यवस्था उपलब्ध हैं।
मिर्जापुर पॉपुलर अस्पताल में आईवीयूयस टेक्निक से मरीज का हुआ सफल इलाज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5