समाचारमिर्जापुर प्रभारी SP का चार्ज IPS राजीव नारायण मिश्रा को दिया गया

मिर्जापुर प्रभारी SP का चार्ज IPS राजीव नारायण मिश्रा को दिया गया



34 बटालियन पीएसी भुल्लनपुर से मिर्ज़ापुर के प्रभारी SP बनाये गये राजीव नारायण मिश्रा.

*लखनऊ: छुट्टी पर गए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा। प्रभारी SP का चार्ज IPS राजीव नारायण मिश्रा को दिया गया। अस्थाई मिर्जापुर प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा द्वारा आज चार्ज लेने की बात बताई जा रही है। फिलहाल बताते चले कि यह व्यवस्था अस्थाई है। व्यक्तिगत व मांगलिक कार्यों से छुट्टी पर गए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा पुनः कुछ दिन के अंदर चार्ज ले सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं