पूर्व सूचना के अनुसार छानबे विकास संघर्ष समिति की बैठक आज दिनांक 03.5.2022 को प्रातः 9:00 बजे शिव मंदिर तालाब ग्राम सिहावल में आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य त्रिलोक सिंह वर्मा ने किया तथा बैठक का संचालन समिति के महामंत्री सुभाष पासी ने किया।
बैठक में दिनांक 29 अप्रैल 2022 को छानबे क्षेत्र में विद्युत कटौती के संबंध में जिलाधिकारी मिर्जापुर को साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी गणों को समिति ने जो ज्ञापन दिया था, जिसमें 4 मई 2022 को समिति की मांग पूरी ना होने पर जिगना पावर हाउस का घेराव व 2 घंटे के लिए मिर्जापुर प्रयागराज सड़क को जाम कर आंदोलन करने का भी उल्लेख किया गया था।
उसी के क्रम में समिति के उपाध्यक्ष विजय शंकर पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी गणों ने दूरभाष पर मुझ से वार्ता की, जिसमें उन्होंने विद्युत व्यवस्था में लगातार हो रही सुधार व्यवस्था को बताया तथा निरंतर विद्युत व्यवस्था में सुधार किए जाने की भी बात कही साथ ही उन्होंने बताया की उच्च अधिकारियों ने समिति से हम लोगों (विद्युत विभाग)का सहयोग एवं समिति द्वारा धरना प्रदर्शन सड़क जाम व आंदोलन को स्थगित करने का अनुरोध किया है,इसलिए मैं समितिसे यह अनुरोध करता हूं कि *कल होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर,जिला प्रशासन का सहयोग किया जाए। विजय शंकर पांडे के प्रस्ताव को उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया।
बैठक में अपनी बात रखते हुए समिति के कोषाध्यक्ष संग्राम बिंद ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के आला अधिकारी गणों को समिति की मांग को गंभीरता से लेने व विद्युत व्यवस्था में लगातार हो रही सुधार के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया, जिसका समिति के सभी सदस्यों ने स्वागत किया ,*सभी सदस्यों ने भी एकजुट एवं एकमत होकर जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।* बैठक में समिति के अध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष रमाकांत प्रधान, मंत्री डॉक्टर छविराज पाल,प्रमोद सिंह,कमल नारायण सिंह एडवोकेट,दीपक विश्वकर्मा,वीरेंद्र कुमारआदि लोग रहे।
मिर्जापुर, प्रयागराज के सड़क को जाम करने का प्रोग्राम स्थगित
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5