समाचारमिर्जापुर प्लेटफॉर्म से, वृद्ध व्यक्ति के शव को पुलिस ने कब्जे में...

मिर्जापुर प्लेटफॉर्म से, वृद्ध व्यक्ति के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया

दिनांक 15 /06/19 को प्राप्त मेमो के आधार पर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और3 के पूर्वी तरफ यात्री टिनसेड में एक व्यक्ति मृतक नाम पता अज्ञात उम्र क़रीब 70 वर्ष का शव पड़ा है इस सूचना पर एसआई प्रवेंद्र कुमार मय हमराहीयान, मय ज़िल्दपंचायत नामा और अन्य दिगरकागजात के घटनास्थल पहुंचे मृतक की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया तत्पश्चात मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस मिर्जापुर भेजा गया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं