मिर्जापुर , भरूहना चौराहे पर द्वारिका नामक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

40


आज दिनांक 06.05.2021 को समय करीब 10:30 बजे थाना को0देहात की पुलिस चौकी भरुहना अन्तर्गत भरुहना चौराहे के पास मोटरसाइकिल चालक द्वारिका प्रसाद पुत्र रामसुन्दर निवासी पवारीकला थाना हलिया जनपद मीरजापुर उम्र करीब-65 वर्ष का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया । चौकी प्रभारी भरुहना द्वारा घायल मोटरसाइकिल चालक उपरोक्त को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया । जहां पर मोटरसाइकिल चालक की मृत्यु हो गई । स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया है, अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।