मिर्जापुर मंडल में अब तक 871 वक्फ सम्पत्तियों का पंजीकरण

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार मे मनाया गया अल्पसंख्यक कल्याण दिवस

गंगा जमुनी की संस्कृति बनाए रखने मे अल्पसंख्यक समुदाय की रही है भूमिका महत्वपूर्ण -मण्डलायुक्त

मीरजापुर 18 दिसम्बर 2025- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस शासन के निर्देश के क्रम मे आज मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता मे अल्पसंख्यक कल्याण दिवस का आयोजन आयुक्त सभागार मे किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित हुए। मण्डलायुक्त ने अल्पसंख्यको की सुरक्षा व सशक्तिकरण सुनिश्चित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अल्पसंख्यको की मजबूती उनके हितो तथा अधिकारो को दिलाने हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे सभी नागरिको के लिए समानता, न्याय व समावेश की संवैधानिक प्रतिबद्धता दिलाता है। मण्डलायुक्त ने कहा कि भारत विश्व स्तर पर विधितता में एकता के लिए जाना जाता है जहां विभिन्न धर्मो, भाषाआंे संस्कृतियो के लोग एक साथ रहते है। उन्होंने कहा कि यह एकता भारत की लोकतात्रिंक मूल्यो और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। मण्डलायुक्त ने कहा कि आजादी व अन्य अवसरो पर हम सभी एक जुट होकर भारत की अखण्डता व एकता के प्रति सजग रहे। इस अवसर पर मण्लायुक्त ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा वक्फ सम्पत्तियो को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अनेक विवादो को समाप्त करने की दिशा मे कार्य रही है जो उत्तर प्रदेश मे इस दिशा मे सबसे अच्छा कार्य किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के लिए अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियो का पंजीकरण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियो के आवेदन, शुल्क आदि जमा कराए जाने तथा समस्त नियमावली व प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियो का पंजीकरण 06 जून 2026 तक किया जाना है। विन्ध्याचल मण्डल के जनपद मे मीरजापुर 704 के सापेक्ष 448, जनपद भदोही मे 446 के सापेक्ष 324 एवं जनपद सोनभद्र मे 171 के सापेक्ष 99 इस प्रकार कुल 1321 के सापेक्ष 871 वक्फ सम्पत्तियों का पंजीकरण किया जा चुका है। बैठक मे अरबिया मदरसा के प्राचार्य नजम अली के अलावा भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के पदाधिकारी उपस्थित रहें।