समाचारमिर्जापुर मंडल में मिलावटी खाद्य पदार्थ व नकली दवाएं बेचने वालों की...

मिर्जापुर मंडल में मिलावटी खाद्य पदार्थ व नकली दवाएं बेचने वालों की अब खैर नहीं

मिलावट खाद्य पदार्थ व नकली दवाओं पर नकेल कसने को लेकर हुई विधान परिषद की समिति की बेठक में दिया गया दिशा-निर्देश

मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारी सहित सम्बंधित विभागों की अब तक की गई कार्यवाही व प्रगति की समीक्षा कर ली गई जानकारी

नकली दवाओं के रोकथाम, स्कूलों व जेलों में खाद्य सामग्रियों की संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण कर जांच के निर्देश

मीरजापुर। 18 मई 2025 विभिन्न प्रतिष्ठानों में बिक रही खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए दृष्टिगत आज जिला पंचायत सभागार में विधान परिषद समिति के मा. सभापति श्री राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान की अध्यक्षता में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में जिला स्तर पर स्टीयरिंग कमेटी की नियमित बैठकें करायें जाने पर बल देते हुए समिति ने खाद्य सुरक्षा और नकली दवाओं से जुड़े मुकदमों की समीक्षा की। मा0 सभापति ने खाद्य सुरक्षा के लिए इकट्ठा व जांच में दोषी के विरुद्ध लंबित मामलों को निर्धारित समय में निस्तारण करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।। उन्होंने कहा कि मानक के विपरित पाए गए नमूनों के मामले में कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया।
सभापति ने कहा कि दोषी पाए गए संबंधित दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाने के साथ उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जाए। साथ ही नकली दवाओं, मेडिकल स्टोर्स, दवा फैक्टरियों, ब्लड बैंक और पैथोलाॅजी सेंटरों की नियमित जांच की जाए। समय-समय पर अपर जिलाधिकारी, पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम स्कूलों में एमडीएम, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों व जेलों में औचक निरीक्षण किया जाए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना मिल सके। बैठक में मेडिकल स्टोरों सहित आयुर्वेदिक और आयुष दवाओं की गुणवत्ता जांच भी कराई जाए। सभापति ने निर्देश दिये कि नारकोटिक्स और नींद की दवाओं के दुरुपयोग पर विशेष नजर रखी जाए। इनके क्रय-विक्रय का पूरा रिकार्ड रखना अनिवार्य है। साथ ही आयुर्वेदिक दुकानों पर केवल अधिकृत दवाइयों की ही बिक्री की अनुमति दी जाए। समिति ने कोटे की दुकानों में खाद्यान्न व आंगनबाड़ी के टेक होम राशन, मिड डे मील में बच्चों को मिलने वाले खाने व अस्पतालों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने पेशेवर ब्लड डोनरांे पर कड़ी निगरानी करते हुए कार्यवाही की जाए।
उन्होंने नर्सिंग होम में पंजीकरण संख्या उनके मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की उपलब्धता, बेडों की संख्या एवं चिकित्सकों के नाम आदि विवरण स्थाई रूप से अंकित कराये जाने के लिये निर्देश दिये। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करके लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें। जेल में बंदियों को दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी अच्छी रखने की बात कही। उन्होंने दूध, पनीर, मेवा की अभियान चलाकर निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई करें।
सभापति ने कहा कि मुख्यमंत्री खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर काफी संवेदनशील है खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ करें तथा मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
बैठक में समिति के सदस्य प्रताप
नारायण द्विवेदी, मनोज कुमार नेम, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोेक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर वि0/रा0 शिवप्रताप शुक्ल, एडीएम भदोही श्री मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, सहित खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गुलाब चन्द, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, कारागार अधीक्षक के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं