मिर्जापुर में अमूल दूध की खुलेआम लूट, तय रेट से ज्यादा वसूली पर प्रशासन मौन

मिर्जापुर जनपद के प्रमुख बाजारों में अमूल दूध निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेचे जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र और कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में दुकानदार बिना किसी डर के ग्राहकों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
अमूल कंपनी द्वारा पैकेट पर स्पष्ट रूप से अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) अंकित होने के बावजूद दुकानदार तय रेट से 2 से 5 रुपये तक ज्यादा वसूल रहे हैं। ग्राहक विरोध करना चाहता है, लेकिन रोजमर्रा की जरूरत और विकल्प की कमी के चलते मजबूरी में अधिक दाम चुकाने को विवश है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि यह गड़बड़ी किसी एक-दो दुकान तक सीमित नहीं है, बल्कि मुख्य बाजारों में यह एक आम चलन बनता जा रहा है। इसके बावजूद संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। न तो कोई नियमित जांच हो रही है और न ही अब तक कोई ठोस कार्रवाई दिखाई दी है।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जागो ग्राहक जागो” जैसे जागरूकता अभियान ऐसे मामलों में केवल पोस्टर और नारों तक सिमट कर रह गए हैं। जब खुलेआम ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा हो और प्रशासन खामोश रहे, तो इन अभियानों की सार्थकता पर सवाल उठना लाज़िमी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी इसी तरह मनमानी शुरू हो सकती है।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और खाद्य विभाग इस गंभीर उपभोक्ता शोषण पर कब जागता है और दोषी दुकानदारों पर कार्रवाई करता है, या फिर आम जनता यूं ही लुटती रहेगी।