समाचारमिर्जापुर में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने की ताबड़तोड़...

मिर्जापुर में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

*अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में लहन नष्ट कर 06 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना अहरौरा मयहमराह उ0नि0 जयप्रकाश,का0 मनीष सिंह, का0 अरविन्द मिश्रा द्वारा पटपर नदी के किनारे बनइमिलिया में छापा मारकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी, जिसमें भारी मात्रा मे लहन नष्ट कर तीन अभियुक्त 1- दिनेश उर्फ पप्पू पुत्र अवधनारायाण 2-संतोष पुत्र अगनू 3- दुर्वाश राम पुत्र जयमंगल समस्त निवासीगण बन इमिलिया थाना अहरौरा मीरजापुर को गिऱफ्तार कर 06 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 272,273 भा0द0वि0 व धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं