*Breaking…*
विन्धयाचल थाना क्षेत्र के मगरधा के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत
आज दिनांक 02.09.2022 को समय करीब 13.30 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मगरदा कला के पास स्कूल से घर जा रहे 04 बालक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए । जिन्हे परिजनों द्वारा इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा रोहित यादव उर्फ मोहित पुत्र सुभाष यादव उम्र करीब-17 वर्ष व अरूण कुमार गौड पुत्र राजेश उर्फ मुन्ना उम्र करीब-18 वर्ष निवासीगण मगरदा कला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को मृत घोषित कर दिया गया है तथा झुलसे हुए अन्य 02 की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मृतक उपरोक्त दोनों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।