समाचारमिर्जापुर में आज करोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या 246 रही

मिर्जापुर में आज करोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या 246 रही


अभी भी तमाम लोग जांच करवाने नहीं जा रहे हैं निरंतर करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ लोगों ने अपनी दुकानें स्वत: बंद कर ली है कुछ लोगों ने अपने काम को सीमित कर लिया है तो वही अभी भी तमाम ऐसे लोग हैं जो अनावश्यक सड़कों पर घूमते नजर आ जाए रहे स्थिति अत्यंत विकट है जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार ने मानव जाति को बचाने के लिए सभी को बढ़-चढ़ कर मदद करने की भी अपील की और कोविड-19 के नियमों का पूर्णता पालन करने की सिफारिश की है। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अत्यंत संघर्षशील वक्त आन पड़ा है, जान को जोखिम में डालकर निरंतर स्वास्थ्य कर्मी किसी प्रकार से अस्पताल को खुला रखने में कामयाब हो पा रहे है।मरीजों को अस्पताल की आस अभी भी जगी है। आर्थिक दृष्टिकोण से चरमराई परिवारों के लिए प्राइवेट अस्पताल तो ख्वाब के समान है ,उनकी संपूर्ण निर्भरता जिला अस्पताल और सरकारी अस्पताल से ही होनी है। हालांकि आज जिला अधिकारी के द्वारा लिए गए फैसले से मनोवैज्ञानिक असर सैकड़ों मरीजों के ऊपर सकारात्मक पड़ा है। उनको भरोसा जगा है कि हम तत्काल जब भी चाहेंगे डॉक्टर से बात कर पाएंगे ।बताना आवश्यक है कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद मिर्जापुर के डॉक्टरों को लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा है जिसमें डॉक्टर्स भी जिलाधिकारी के प्रस्ताव को पालन करने के मूड में आ गए हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं