समाचारमिर्जापुर में आज 159 पॉजिटिव मिले, संक्रमित भगवान भरोसे

मिर्जापुर में आज 159 पॉजिटिव मिले, संक्रमित भगवान भरोसे


मिर्जापुर में करोना के मरीजों का सुधि लेने वाला कोई नहीं है। आप पॉजिटिव हो या नेगेटिव दोनों ही हाल में आपको ही भगवान भरोसे रहना है। कई मरीजों ने शिकायत कर कहा कि पॉजिटिव आने के बाद भी अभी तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया उनको क्या लेना है क्या करना है कौन सी दवा खानी है कोई भी बताने वाला नहीं है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं