
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 30वीं अन्तर जनपदीय कबड्डी क्लस्टर(महिला/पुरुष), जिम्नास्टिक, फेसिंग व खो-खो प्रतियोगिता-2025 का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ, प्रतिभागियों को खेल भावना बनाये रखने की दिलायी गयी शपथ —*
आज दिनांकः11.08.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 30वीं अन्तर जनपदीय कबड्डी क्लस्टर(महिला/पुरुष), जिम्नास्टिक, फेसिंग व खो-खो प्रतियोगिता-2025 मीरजापुर का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया । उक्त 03 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम भिस्कुरी मीरजापुर में किया गया जोकि दिनांकः11.08.2025 से 13.08.2025 तक चलेगी। “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर का ‘नितेश सिंह’ अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बैज व कैप लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रत्येक टीम कमाण्डर से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी गयी । स्टेडियम में मौजूद 09 जनपदों (मीरजापुर, भदोही, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर व वाराणसी) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है । उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें ।