मिर्जापुर में आयोजित विद्युत सेवा महाअभियान कार्यक्रम संपन्न

59

विद्युत वितरण खण्ड-मीरजापुर, फतहों, मीरजापुर में आज दिनांक 17.07.2025 को विद्युत सेवा महाअभियान आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकरणों में कुल 165 नग उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी। प्राप्त शिकायतों में 15 उपभोक्ताओं का बिल संशोधन, 01 नग मीटर बदलने की कार्यवाही, 02 नग विद्युत चोरी का समाधान एवं 15 नग भारवृद्धि कराकर तत्काल निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों का समाधान एक सप्ताह के अन्दर करा दिया जाएगा। कैम्प में 246 अद्द उपभोक्ताओं से कुल रू0 29.00 लाख की राजस्व वसूली हुई। आयोजित कैम्प का निरीक्षण प्रबन्ध निदेशक, शम्भू कुमार एवं मुख्य अभियन्ता, मीरजापुर क्षेत्र, मीरजापुर, मनोज कुमार द्वारा किया गया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डिस्काम मुख्यालय, वाराणसी से भेजे गये अधिशासी अभियन्ता, आशीष कुमार सिंह, एवं शक्ति भवन मुख्यालय, लखनऊ से भेजे गये अधिशासी अभियन्ता द्वारा भी निरीक्षण किया गया।