समाचारमिर्जापुर में आर्टिफिशियल ज्वेलरी के भव्य शोरूम का उद्घाटन सोमवार 7 अक्टूबर...

मिर्जापुर में आर्टिफिशियल ज्वेलरी के भव्य शोरूम का उद्घाटन सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को

बड़े शहरों के तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी का क्रेज महिलाओं युवतियों के बीच तेजी से बढ़ रहा है ।आर्टिफिशियल ज्वेलरी न सिर्फ महिलाओं और युवतियों के लिए ही है बल्कि पुरुष वर्गों के लिए भी कई सेगमेंट आने से आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बाजार में डिमांड बढ़ भी गया है। बताते चले की महंगी कीमती हीरा पन्ना सोना पुखराज की तुलना में अत्यंत सस्ता और वास्तविक हीरे पन्ने जवाहरात के समक्ष सुंदरता में आर्टिफिशियल ज्वेलरी अब लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है ।हर महीने हर छमाही हर साल हर 2 साल पर बदल बदल कर विभिन्न परिधानों कपड़ो साड़ीयों पर अलग-अलग रंगों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी उपलब्ध होने से ग्राहक इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।मिर्जापुर में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी पक्का घाट एसबीआई एटीएम के ठीक बगल में कुंदन आर्टिफिशियल ज्वेलरी का उद्घाटन 7 अक्टूबर 2024 को हो रहा है ।संचालक ने बताया कि इसके खुलने के बाद अब जो भी ग्राहक इलाहाबाद बनारस या और बड़े शहरों में अपने मनपसंद ज्वैलरी खरीदने जाते थे अब उनको मिर्जापुर के पक्के घाट के कुन्दन फैशन ज्वेलरी पुरानी बिजाजी मोहल्ले में उपलब्ध होने लगेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं