
दिनांक 19.10.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत केलाबेरा निवासनी किरन बिंद पत्नी मुकेश बिंद के ससुराल पूर्व से परिचित मित्र अजीत पटेल पुत्र शीतला प्रसाद पटेल निवासी बेनीपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी करीब 15.00 से 16.00 बजे के बीच मिलने आया तथा अपने साथ किरन विन्द को ले जाना चाहता था अवसर न मिलने पर दोनो एक कमरे मे जा कर आग लगा लिये जिनको परिजनों द्वारा इलाज हेतु वाराणसी ले जाया गया जिसमें महिला का इलाज के दौरान कबीर चौरा वाराणसी में मृत्यु हो गयी है एवं अजीत उपरोक्त का इलाज BHU वाराणसी के वार्न वार्ड में चल रहा है। मौके पर पुलिस मौजूद है ।थाना चुनार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।