मिर्जापुर में ई-चालानों के विधिक निस्तारण के लिए लग रहा है लोक अदालत

84

*यातायात पुलिस*
*जनपद मीरजापुर*
*लोक अदालत-*
जनपद वासियों को सूचित किया जाता है कि ई-चालानों के विधिक निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकः 13.09.2025 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से जिला मुख्यालय मीरजापुर स्थित मा0 न्यायालय में लग रहा है । सरलता पूर्वक ई-चालान का निस्तारण कराये जाने हेतु ।