समाचारमिर्जापुर में उच्च गुणवत्ता के सैनिटाइजर है मौजूद ,अंकुर जायसवाल

मिर्जापुर में उच्च गुणवत्ता के सैनिटाइजर है मौजूद ,अंकुर जायसवाल

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
जिलाधिकारी ने कलेक्ट््रेट को उच्च तकनीक मषीन द्वारा कराया सेनेटाईज,

कहा कोरोना को हराना है जरूरी, मशीन क्रय करने के लिये गुणवत्ता को परखा
मीरजापुर, 23 अप्रैल, 2020- जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने आज एच्च तकनीक मषीन के द्वारा स्वयं खडे हाकर पूरे कलेक्ट््रेट परिसर व कार्यालय को सेनेटाइज कराया कराया जनपद के लिये क्रय करने हेतु उच्च तकनीक मषीन की गुणवत्ता को परखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने का भरसक प्रयास जिला प्रषासन के द्वारा किया जा रहा है। उनहोंने आज जनपद के कार्यालयों, विकास खंडों, थानों सहित अन्य ग्राम सभाओं में सेनेटाईजेषन कराने के उद्देष्य उच्च गुणवत्ता की मषीन को मंगाकर उसके गुणवत्ता की जॉंच की जा रही है। यदि आवष्यकता पडी तो मशीन को क्रय किया जा सकता है। इस दौरान आरिका इंटाप्राइजेज द्वारा जिलाधिकारी को मषीन के गुणवत्ता बारे में जानकारी देकर कलेक्ट््रेट परिसर के अलावा जिला सूचना कार्यालय, खनन विभाग, पंचायत विभाग, जिला पूर्ति कार्यालय, पुराना विकास भवन के कार्यालयों को सेनेटाईज किया गया। इस अवसर पर आरिका इंटरप्राइजेज के प्रोपराइब्र अंकुर जायसवाल ने बताया कि इस मषीन का क्षमता 30 से 35 फीट से ज्यादा उपर तक यानी कम से कम दो मंजिला मकान तक मारक क्षमता है है तथा हवा में 60 फीट से ज्योदा है। उन्होंने बताया कि जिसका उपयोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में कोरोना जंग के लिये की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरिका इंटरप्राइजेज तेलियागंज मीरजापुर में कोरोना बीमारी से लडने वाले सभी उपकरण एवं रसायन उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्ता की जानकारी करने हेतु मंगायी गयी उक्त मषीन पीतल से बनी है तथ पूर्णतयः जंगरोधक है। इस मषीन से छोटे तथा बडे परिसरों को कम समय में ज्योदा से ज्यादा सेनेटाइज किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं