पीएम की सफल रैली पर अनुप्रिया पटेल ने जनपदवासियों के प्रति जताया आभार
–
मिर्जापुर, 17 मई
भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को बरकछा कला में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प महारैली में भारी से भारी संख्या में आए हुए जनपदवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव अब अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां विंध्यवासिनी की पावन धरती मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश का अपनी अंतिम चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में जनपद के कोने – कोने से भारी संख्या में लोग पहुंचे।
जनसभा में भारी भीड़ देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अति प्रसन्न हुए और अपार जनसमूह को देखकर उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद और मिर्जापुर जनपदवासियों के अपार प्रेम से एक बार फिर केंद्र में एनडीए सरकार बनने जा रही है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मिर्जापुर में कप प्लेट पर दिया गया प्रत्येक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करेगा।
मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश की अंतिम जनसभा को नरेंद्र मोदी ने किया था संबोधित-VIRENDRA GUPTA
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5