पुलिस अधीक्षक मीरजापुर *“अभिनन्दन”* द्वारा निम्नलिखित उप-निरीक्षक/मुख्य आरक्षी/आरक्षी नागरिक पुलिस को अपने-अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोपों के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है —
1.उप-निरीक्षक लल्लू राम पाल थाना को0देहात, मीरजापुर ।
2.मुख्य आरक्षी-कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस चौकी मण्डी थाना को0कटरा, मीरजापुर ।
3.मुख्य आरक्षी-चन्दन सिंह, पुलिस चौकी नटवां थाना को0कटरा, मीरजापुर ।
4.आरक्षी-अजय मौर्या, पुलिस चौकी नटवां थाना को0कटरा, मीरजापुर ।
मिर्जापुर में एक उपनिरीक्षक के अलावा तीन आरक्षियों को किया गया निलंबित
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5