समाचारमिर्जापुर में ओवर स्पीड या ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वाले को अब...

मिर्जापुर में ओवर स्पीड या ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वाले को अब पकड़ेगा यंत्र, पुलिस करेगी चालान

अगर आप ड्रिंक करके या ओवर स्पीड से गाड़ी चलाएंगे तो मिर्जापुर में भी अब यंत्र से सुसज्जित वाहन आ गया है


जिसके माध्यम से आप पकड़े जाएंगे।प्रयागराज महाकुम्भ-2025′ के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा इन्टरसेप्टर वाहन (एक अदद इनोवा व एक अदद मोटर साइकिल) यातायात पुलिस को सुपुर्द किया गया ।


इन्टरसेप्टर वाहनों में लगे हाईटेक कैमरों व यत्रों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों तथा ओवर स्पीडिंग करने वालों की पहचान कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है जिससे


यातायात नियमों का पालन कराया जा सके व सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं