मिर्जापुर में कक्षा.12 तक सभी विद्यालय 07 अगस्त तक बन्द

368

भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा.12 तक सभी विद्यालय 07 अगस्त तक बन्द रखने का दिया निर्देश

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

मीरजापुर 04 अगस्त 2025. भारत मौसम विज्ञान केन्द्रध्मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त करनेए आज दिनांक 04 अगस्त 2025 को भारी वर्षा से विभिन्न गांवो में अत्यधिक जल जमाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने दिनांक 05 अगस्त 2025 से 07 अगस्त 2025 तक सभी परिषदीयए राजकीय मान्यता प्राप्तए सहायता प्राप्तए आई0सीए0ई0ए सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के हिन्दीध्अंग्रेजी माध्यम के कक्षा नर्सरी से कक्षा.12 तक समस्त विद्यालय बन्द करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने आदेश के तहत कहा कि शिक्षक वर्कफ्राम होम के अन्तर्गत डी0बी0टी0ए यू0 डायस प्लस एवं विभागीय कार्यो का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगेए साथ ही जिन विद्यालयों में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ चैकी व रैन बसेरा बनाया गया है उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी इस हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।