जनपद मिर्जापुर में पड़ रही पिछले 2 दिनों से गर्मी में भारी राहत महसूस किया गया ।जबरदस्त ठंडे मौसम का एहसास लोगों ने आज किया। समाचार लिखे जाने तक काले बादलों का जमावड़ा दिखाई दिया ।कुछ स्थानों पर तेज बरसात भी होने की खबर आ रही है।*Breaking…*
*जिले में वज्रपात से युवक समेत दो मासूमों की मौत, तीन झुलसे*
*आकाशीय बिजली से तीन दर्जन से अधिक पशुओं की भी झुलसकर हुई मौत*
*हलिया में 9 लोग हुए अचेत*