
*जनपद मीरजापुर में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में कुल 4 नगर निकायों के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सकुशल सम्पन्न–*
आज दिनाक-11.05.2023 को जनपद मीरजापुर में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में कुल 4 नगर निकायों के सभी 96 मतदान केन्द्रों के सभी 332 मतदेय
स्थलों पर मतदान समय से सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा स्वयं एवं अन्य
उच्चाधिकारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए शान्तिपूर्ण निर्बाध एवं सकुशल मतदान को सम्पन्न कराने के पश्चात जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से
सम्बन्धित राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर EVM सुरक्षा में लगे सम्बन्धित अधि0/कर्मचारीगण को आवश्यक
दिशा – निर्देश दिया गया । दिनांक 13.05.2023 को उक्त चुनाव से सम्बन्धित मतगणना होना सुनिश्चित है ।