समाचारमिर्जापुर में कृपाशंकर की पीट-पीटकर हत्या

मिर्जापुर में कृपाशंकर की पीट-पीटकर हत्या


मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 07.10.2021 को समय 05.00 बजे के करीब थाना को0देहात क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कुरकुटिया पाण्डेय (बेलवरिया) निवासी कृपाशंकर पुत्र मंगला प्रसाद को पुरानी रंजीश को लेकर लालबहादुर आदि 02 व्यक्ति अज्ञात निवासीगण किरतार तारा थाना को0देहात मीरजापुर द्वारा मार पीट की गई। जिसमे कृपाशंकर उम्र 23 वर्ष घायल हो गये, जिसके सम्बन्ध में पीडित के पिता मंगला प्रसाद पुत्र भगौती बिन्द के तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। परिजनो द्वारा इलाज हेतु पापुलर हास्पिटल मीरजापुर ले जाया गया जहा इलाज के दौरान कृपाशंकर उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रभारी थाना को0देहात पुलिस बल के साथ मौजूद है। थाना को0 देहात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं