समाचारमिर्जापुर में कोई बच्चा भीख मांगते हुए दिखाई दे तो 1098 पर...

मिर्जापुर में कोई बच्चा भीख मांगते हुए दिखाई दे तो 1098 पर फोन करें


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु मीरजापुर पुलिस द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान*

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 26.12. 2020 से बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उक्त क्रम में आज दिनांक 08-01-21 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद मिर्जापुर एवं चाइल्ड लाइन मिर्जापुर द्वारा बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया गया जिसमें रेलवे स्टेशन मिर्जापुर रोडवेज बस स्टैंड तथा मां अष्टभुजा मंदिर के पास विंध्याचल एवं विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया जिसके दौरान बाल भिक्षा वृत्ति करते हुए 02 बालिकाओं को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति मिर्जापुर के समक्ष पेश किया गया तथा सभी आमजन लोगो बताया कि अगर आप लोगों को बाल भिक्षावृत्ति करते हुए कोई बच्चा मिलता है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। सदस्य चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बताया गया कि 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना तुरंत दें और बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम में हमारा सहयोग करें । पूर्व में 13 बालक /बालिकाओं रेस्क्यू किया जा चुका है इस अभियान में निरीक्षक अरुण यादव प्रभारी AHTU, उपनिरीक्षक अखिलेश पाठक AHTU, देवीधर दुबे चाइल्ड हेल्पलाइन, प्रियंका श्रीवास्तव चाइल्ड लाइन मिर्जापुर,कां0स0 राम बिहारी सरोज मिसिंग सेल,महिला हो0गा0 पुष्प लता आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं