मिर्जापुर में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
Breaking…*

*मिर्जापुर में कोरोना से एक और मौत, गणेशगंज निवासी कालीन व्यवसायी के मौत बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई*
*परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप*

मिर्जापुर।नगर के गणेशगंज निवासी कालीन व्यवसायी की शनिवार को मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से मौत हुई है।खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ को नजर अंदाज कर चिकित्सक पांच दिनों तक उनका इलाज करता रहा।शनिवार को हालत बिगड़ने पर अपने यहां भर्ती कर पानी चढ़ाने के बाद मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया।जहां उनकी मौत हो गई।कोरोना के लक्षण होने के कारण आशंकावश उनका सैम्पल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आयी जो कोरोना पॉजिटिव रही।अब बात चिकित्सक की आती है कि जब इतने लक्षण एक मरीज में दिखाई दे रहा था, तो कोरोना जाँच की सलाह क्यों नहीं दी?क्यों उनको अँधेरे में रखकर इलाज करता रहा।मामले की शिकायत मौखिक रूप से सीएमो से की गई है।