मिर्जापुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 27 पहुंची

19

—-
मिर्जापुर । जिले में रह-रहकर कोरोना भयानक रुप भी ले ले रहा है।
आज एक मृतक के साथ उसका यह 27वां शिकार हुआ। मृतक नगर के बबुआ पोखरा का आर्थिक रूप से मजबूत व्यक्ति था । 60 साल की उम्र में उसे मियादी बुखार आया। एक निजी हॉस्पिटलमें भर्ती कराया गया । दवा कोरोना रिपार्ट आने के बाद शुरू की गई। रात में तबियत तेजी से बिगड़ी तो उसे L-2 में दाखिल किया गया। प्रयागराज ले जाने की बात हो रही थी कि कोरोना ने सारे प्रयासों को फेल कर दिया। मृतक की मड़िहान में ऑटो की एजेंसी है।