
मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समोगरा चौक के पास हाइवे पर बृहस्पतिवार सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान पीछे से आ रही एक हाइवा वाहन आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग के दबाव में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक अचेत अवस्था में केबिन में फंसा रहा।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक को बाहर निकाला और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।
घटना के बाद कुछ समय के लिए हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।















