
*आज दिनांकः01.05.23 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रातंर्गत सिंदुरिया
गांव में वैभव सिंह उर्फ रघु पुत्र विकास सिंह उम्र करीब 08 वर्ष निवासी ग्राम सिंदुरिया थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर व प्रत्यक्ष सिंह उर्फ देव पुत्र प्रदीप
कुमार उम्र करीब 08 वर्ष निवासी ग्राम कुरोठी पांडेय थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर, जो खेलते समय
घर के पीछे बने सोख्ता(पानी से भरे ) गड्ढे में डूबने से दोनों बच्चों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस के
उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुँचकर मृत बालकों के शवों को निकलवाया कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*