समाचारमिर्जापुर में चोरी की योजना बना रहे 11 लोग गिरफ्तार

मिर्जापुर में चोरी की योजना बना रहे 11 लोग गिरफ्तार



*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 21.11.2021
*थाना मड़िहान व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बना रहे 11 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस, 02 अदद बोलेरो वाहन व जामा तलाशी ₹ 4900.00/- बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बना रहे 11 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस, 02 अदद बोलेरो वाहन व जामा तलाशी ₹ 4900.00/- बरामद किया गया । दिनांक 20.11.2021 को थाना मड़िहान व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत चुनरी बंधा के पास से चोरी की योजना बना रहे 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अदद बोलेरो वाहन बरामद किया गया । अभियुक्त सदश खाँ उर्फ बचवा खाँ व सबद खाँ उर्फ रन्ना के कब्जे से 01-01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01-01 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर आर्म्स एक्ट सहित भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार 11 अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से बोलेरो से बकरी चोरी की घटना कारित किया जाता है । दिनांक 29.09.2021 को थाना मडिहान के ग्राम दांती से बकरियों की चोरी की गई थी, दिनांक 02.10.2021 को थाना लालगंज अन्तर्गत तथा दिनांक 14.11.2021 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत से बकरियों की चोरी की गई थी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1. सदश खाँ उर्फ बचवा खाँ पुत्र बच्चन खाँ निवासी सरवानी दरवाजा थाना को0 छतरपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश (हालपता पतुलकी थाना लालगंज मीरजापुर)
2.सवद खाँ उर्फ रन्ना पुत्र बच्चन खाँ निवासी सरवानी दरवाजा थाना को0 छतरपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश (हालपता पतुलकी थाना लालगंज मीरजापुर)
3. असल खाँ पुत्र बच्चन खाँ निवासी सरवानी दरवाजा थाना को0 छतरपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश (हालपता पतुलकी थाना लालगंज मीरजापुर)
4. शखत खाँ पुत्र बच्चन खाँ निवासी सरवानी दरवाजा थाना को0 छतरपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश (हालपता पतुलकी थाना लालगंज मीरजापुर)
5.जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ लाला पुत्र घनश्याम यादव निवासी पतुलकी थाना लालगंज मीरजापुर ।
6.निकलीस खाँ पुत्र अब्दुल समद खाँ निवासी चाँदमारी थाना को0 शहर जिला पन्ना मध्य प्रदेश ।
7. इनायत खाँ पुत्र फिरोज खाँ निवासी चाँदमारी (टपोरिया) थाना को0 शहर जिला पन्ना मध्य प्रदेश ।
8. युसुफ खाँ पुत्र फिरोज खाँ निवासी चाँदमारी (टपोरिया) थाना को0 शहर जिला पन्ना मध्य प्रदेश ।
9. बाले खाँ उर्फ एकलाक खाँ पुत्र शिवक उर्फ सुन्दर खाँ निवासी मथुरापुरा (ककरेहटी) थाना को0 शहर जनपद पन्ना मध्य प्रदेश ।
10. सेराज शेख पुत्र सहाबुद्दीन शेख निवासी बनकट थाना लालगंज मीरजापुर ।
11. विनोद कोल पुत्र अमरनाथ कोल निवासी बसही कलां थाना लालगंज मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
1. 02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
2. 02 अदद बोलोरो वाहन सं0 UP 63 AH 6206 व UP 63AH 0961.
3. जामा तलाशी से ₹ 4900.00/-
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम—*
1. उ0नि0 रमेश प्रसाद थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2. उ0नि0 विनोद कुमार यादव प्रभारी एसओजी टीम मीरजापुर ।
3. हे0का0 राजेश यादव,हे0का0 विरेन्द्र सरोज, हे0का0 राज सिंह राणा,का0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर ।
4. हे0कां0 अजहर खां, का0 सन्तोष सिंह यादव, का0रमाशंकर थाना मड़िहान मीरजापुर ।
5. का0 मनीष कुमार सिंह, का0 अजय यादव एसओजी टीम मीरजापुर ।
6. का0 नितिल कुमार सिंह,का0 आशुतोष सिंह,का0 मिथिलेश यादव सर्विलांस टीम मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं