
धर्मांतरण के आरोपी फरीद से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
मिर्जापुर। जिम की आड़ में धर्मांतरण कराए जाने के मामले में वांछित आरोपी फरीद से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के खड़ंजा फाल इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी फरीद ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में फरीद के पैर में गोली लग गई।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल फरीद को तत्काल उपचार के लिए पुलिस ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिम की आड़ में चल रहे इस धर्मांतरण मामले में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरीद इस मामले में फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की गहनता से
जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
उपरोक्त प्रकरण पर पुलिस ने बताया कि
*थाना को0देहात, एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धर्मांतरण के अभियोग से सम्बन्धित मुख्य वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद —*
थाना को0देहात पर धर्मांतरण से सम्बन्धित 02 अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु “सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 04 टीमों का गठन किया गया था । इन टीमों द्वारा अपराध से सम्बन्धित 02 जिम मालिक व 02 जिम ट्रेनरों को गिरफ्तार किया जा चुका है । आज दिनांकः22.01.2026 को थाना को0देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त फरीद को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया । यह घटना तब हुई जब मुख्य वांछित अभियुक्त के खड़ंजाफाल अन्तर्गत छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर पुलिस टीमों द्वारा मौके पर दबिश दी गयी तो गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया ।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें धर्मांतरण में मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद अहमद निवासी पक्की सराय घंटाघर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है, मौके से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है यथाशीघ्र घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
*पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त —*
फरीद अहमद निवासी पक्की सराय घंटाघर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर उम्र करीब 28 वर्ष।
*विवरण बरामदगी —*
01 मोबाइल फोन, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-33/2026, धारा-74, 308(5), 352, 351(2) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
निरीक्षक अमित मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक को0देहात मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।















