Virendra Gupta Mirzapur 94 53 82 13 10,
आज दिनांक 18.12.2020 को समय करीब 09.00 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत कछवां-चुनार मार्ग पर ग्राम तुलापुर के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया । जिसमें सवार 1- शिरोमना देवी पत्नी जुगनू उम्र करीब-55 वर्ष, 2- चन्द्रा देवी पत्नी बेचू उम्र करीब-60 वर्ष, 3- बाबा देवी पत्नी मोहन प्रसाद उम्र करीब-50 वर्ष, 4- दुलारी देवी पत्नी कालीचरण उम्र करीब-62 वर्ष , 5- रीना देवी पत्नी पकौड़ी उम्र करीब-38 वर्ष, 6- साधना देवी पत्नी नन्हकू उम्र करीब-30 वर्ष, 7- हंसा देवी पत्नी दीना उम्र करीब-45 वर्ष, 8- संगीता देवी पत्नी शम्भू उम्र करीब-30 वर्ष, 9- गुंजा देवी पत्नी डाक्टर उम्र करीब 35 वर्ष समस्त निवासिनी दामोदरपुर थाना कछवां मीरजापुर घायल हो गयी । सूचना पर थाना प्रभारी कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछवां भेजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा गुंजा देवी पत्नी डाक्टर उपरोक्त को वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया एवं अन्य को हल्की चोटें आयी है जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया । उक्त महिलायें मटर तोड़ने का कार्य करती है जो मटर तोड़ने जा रही थी ।