आज दिनांक 28.06.2021 को समय करीब 10.30 बजे थाना को0देहात की पुलिस चौकी भरूहना अन्तर्गत हिरो एजेन्सी भरूहना के पास ट्रक व ऑटो की टक्कर हो गई । सूचना पर चौकी प्रभारी भरूहना द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल ऑटो चालक मनीष बिन्द पुत्र स्व0 बेचन बिन्द उम्र करीब-22 वर्ष व सवार पूजा मौर्य पुत्री बिन्दे मार्य उम्र करीब-22 वर्ष, मान्शी मौर्य पुत्री भोला मार्य उम्र करीब-18 वर्ष समस्त निवासीगण लोहंदी रोड ककरहवा थाना को0कटरा मीरजापुर को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रक यूपी 32 एचएन 3021 व ऑटो को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार